The Pro Kabaddi League started in Patna leg in 2019. The 23rd match of the season was played between Patna Pirates and Jaipur Pink Panthers. While Jaipur has won all the three matches so far, Patna had won two matches in the first three games played earlier, while they were defeated in a match at the same time. Jaipur won the match by 34-21.
प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज से पटना लेग की शुरुआत हो गयी। लेग का पहला और सीजन का 23वां मुकाबला पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। जयपुर ने अभी तक खेले सभी 3 मैचों में जीत हासिल की थी वहीं पटना ने इसस पहले खेले 3 मैचों में 2 जीत हासिल की थी वहीं एक मैच में उन्हें हार मिली थी। जयपुर ने मैच को 34-21 से अपने नाम किया।
#ProKabaddi2019 #JaipurPinkPanthers #PatnaPirates